बिहपुर के जयरामपुर गांव के समीप नगरपारा तटबंध के पास बाना बाबा स्थान के समीप कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मवेशी को लेकर दोनों भाई दियारा जा रहा था. रास्ते में कोसी की उपधारा पार करने के दौरान निखिल चौधरी एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई गौतम चौधरी उसे लपक कर पकड़ा और ऊपर की ओर खींचा. इसी दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसने छोटे भाई को तो किसी तरह बचा लिया, पर अपनी जान नहीं बचा सका.
दो घंटे मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने निकाला शव
मृत पशुपालक गौतम चौधरी भ्रमरपुर वार्ड 12 के सदानंद चौधरी का पुत्र था. स्थानीय गोताखोरों ने शव को दो घंटे के अंदर पानी से निकाल लिया. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. युवक के डूबने से घर में कोहराम मच गया। युवक के कमाई से ही घर चलता था.