


खरीक प्रतिनिधि कोसी नदी में डूबे बालक लोकमानपुर निवासी प्रिंस कुमार की लाश को बरामद कर लिया गया है. लाश की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाई गयी थी. लाश बरामदगी के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. थोड़ी सी लापरवाही बालक की जान चली गयी इस बात का अफसोस परिजनों को है.
