


बिहपुर – छठ पूजा देखने के दौरान कोसी में डूबे औलियाबाद निवासी मोहम्मद खलील का पुत्र परवेज का शव तीसरे दिन भी बरामद नही हुआ.तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम खोजबीन किया गया.लेकिन शव बरामद नही हो सका. उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल ने गोताखोर के पास ऑक्सीजन सिलिंडर नही होने की सूचना जिलाधिकारी ,एसडीओ आदि को दिया.
