

नवगछिया थाना क्षेत्र के कोरचक्का में कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना के उजानी के अबसार अहमद का पुत्र मो अबुजर (16) है. परिजनों ने बताया कि अबुजर गांव के तीन किशोर के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान अबुजर का पांव फिसलने से वह अधिक पानी में चला गया. उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, किंतु नहीं बचा पाये. तीनों किशोर कोसी नदी से बाहर निकल हल्ला कर गांव के लोगों को सूचना दी. स्थानीय गोताखोर की मदद से कोसी नदी से अबुजर का शव बरामद किया गया. अबुजर इंटरस्तरीय पुनाम प्रताप नगर हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई करता है. पिता विकलांग है. अबुजर पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम बढ़ई का काम भी करता था, जिससे घर का खर्च चलता था. अबुजर की मौत की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दी गयी. नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. नवगछिया सीओ ने बताया कि अपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.