अजय कुमार,सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा।
पूर्वी कोसी तटबंध के खजूरदेवा चौक से डेंगराही घाट के बीच कोसी नदी पर 2680 मीटर लंबा 414 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण विधायक यूसुफ सलाहुद्दीन ने किया. पुल निर्माण साईट पर मौजूद रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर कमलकांत, प्रोजेक्ट डायरेक्टर कामता प्रसाद व उज्जवल राज से विधायक ने निर्माण कार्य की जानकारी ली. विधायक ने बताया की डेगराही घाट पर पुल निर्णन मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जिसको लेकर नदी के दोनों साईट पर प्लांट लगाया गया है. पुल निर्माण 36 महीने में पूरा करना है.हालांकि सात महीने बीत चुके हैं.कंपनी ने निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया है.
वर्षों से अलग-थलग पड़े फरकिया क्षेत्र में इस पुल का निर्माण हो जाने से कोसी इलाके में विकास होगा.इस पुल से सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर ही नही सहरसा के लोगों को भी खगड़िया जिला मुख्यालय आने-जाने का सुलभ रास्ता उपलब्ध हो जायेगा. सहरसा से खगड़िया की दूरी जो अभी 85 किमी है वो घटकर 50 किमी रह जायेगी.रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर कमलकांत ने बताया कि नदी में पानी आ जाने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ है.लेकिन तय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. निरीक्षण में पहुंचे विधायक यूसुफ सलाउद्दीन का स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर ब्रह्मदेव चौधरी ,चानन मुखिया प्रतिनिधि मनटुन, मनोज चौधरी, राजेन्द्र चौधरी,भोगी सहनी, दिनेश यादव, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, रणवीर यादव,रणवीर कुशवाहा,लाल भाई नगर परिषद अध्यक्ष नीतिश कुशवाहा, निर्मल यादव,केदार महतो, महेश्वर यादव,लाल भाई ,मेसर आलम,मो. वसी,पांडव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.