कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा मुसहरी, नवीन नगर पुनामा के कोसी धार होते बाढ़ का पानी बोचाही धार होकर खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कोसी धार से महादलित टोला बेलसंडी की ओर बढ़ने लगा है. उधर ढोलबज्जा दियारा होकर नंदग्राम कदवा के कोसी धार व खैरपुर कदवा तक कोसी नदी की पानी घुस चुका है. कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ की पानी घुसने से मक्का, धान, केला व विभिन्न प्रकार के साग-सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की नींद हराम होने लगी है. पशुपालक किसानों को पशु चारा की किल्लत होने की डर सताने लगा है.
कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फैलने लगा बाढ़ का पानी ||GS
कोसी नवगछिया बिहार भागलपुर August 14, 2023Tags: Kosi nadi ke