

नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर व बगड़ी टोला कदवा के बीच कोसी नदी के घाट पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर शव को देखा, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शव मिलने की जानकारी मिली है. खोजबीन कर पता लगाया जा रहा है.