कोसी नदी की बाढ़ का पानी कलबलिया धार में उतर गया है. जिससे आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले दो-तीन दिनों से कुर्सेला-कटरिया के पास से कोसी नदी का पानी कटरिया, रंगरा होते हुए डुमरिया, सुकटिया बाजार की ओर तेजी से बढ रहा है. कलवलिया नदी में कोसी का पानी आ जाने से आसपास के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें डूब गयी हैं. किसान तेजी से फसलों को समेटने में लगे हैं. रंगरा स्लूइस गेट पर भी पानी जमा होने लगा है. हालांकि अभी स्लूइस गेट पर पानी का दबाव नहीं देखा जा रहा है. बताते चलें कि इसी स्लूइस गेट से बाढ़ का पानी पूरे नवगछिया अनुमंडल को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है.
अपने मवेशियों को सुरक्षित करने में लगे पशुपालक कलवलिया धार में बाढ़ का पानी आने से रंगरा, मुरली, चन्द्रखड़ा, लतरा भवानीपुर, गोपालपुर, सैदपुर गोढियारी सहित दर्जनों गावों में बाढ़ आने का खतरा सताने लगा है. कलवलिया धार में पानी आने से पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पशुपालक अपने मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने लगे हैं. नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.