रंगरा के जहाँगीपुर कोसी किनारे घटी घटना
नवगछिया के रंगरा चौक ओपी के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची जहांगीरपुर बैसी के मो शकील की पुत्री राहत परवीन है. परिजनों ने बताया कि राहत परवीन की मां कोसी नदी के उस पार बहियार में मूंग तोड़ने नाव से जा रही थी. बच्ची भी पीछे-पीछे काेसी नदी किनारे आ गयी. बच्ची कोसी नदी में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने लगी.
इस दौरान पांव फिसलने से बच्ची अधिक पानी में चली गयी. डूब रहे बच्ची पर नजर वहां के भैसवार की पड़ी. भैसवार ने हल्ला किया तो भैसवार व स्थानीय गोताखोर ने मिलकर बच्ची को बाहर निकाला. बाहर निकाल कर देखा, तो बच्ची की मौत हो गयी थी. मृत बच्ची के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों ने घटना की जानकारी रंगरा ओपी की पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.
शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मो शकील का घर एक वर्ष पूर्व कोसी नदी के कटाव में कट गया था. शकील परिवार के साथ दूसरे की घर में रह रहा है. शकील को अब दो पुत्री फरहत परवीन, रौनक परवीन, एक पुत्र शाहउद्दीन है. रंगरा सीओ आशीष कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजन को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जायेगा.