


नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुरजी कचहरी टोला के बालू घाट समीप, कोसी नदी में एक अज्ञात बालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. स्थानीय लोगों व खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब शव को नदी में तैरते देखा तो इसकी सूचना गांवों में देते हुए कदवा थाने की पुलिस को दिया. शव की पहचान करने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों पहुंचे. लेकिन, किसी ने शव की पहचान नहीं कर पाए. सूचना मिलने पर नदी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. नदी थानाध्यक्ष विश्व बन्धु कुमार ने बताया कि- एक 10 वर्षीय अज्ञात बालक की शव बालू घाट समीप, कोसी नदी से बरामद हुई है. जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसके शरीर पर लाल वर्ण की पेंट व शर्ट पहना हुआ है.

