


नवगछिया के रंगरा थाना के बैसी के पास कोसी नदी में नहाने के दौरान लड़की लापता हो गई . लापता लड़की थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी पप्पु मंडल की सात वर्षीय पुत्री रूसी कुमारी है. बताया गया कि पप्पु मंडल कोसी नदी के उस पार खेती करते है. परिवार के सभी लोग खेत से वापस नाव से बैसी घाट पर उतरे थे. नाव से उतर कर पप्पु मंडल की पुत्री रूसी कुमारी, पुत्र सत्यम कुमार, शिवम कुमार, इंशात कुमार की पुत्री सादिया कुमारी, मेहर कुमारी है. नहाने के दौरान सभी बच्चे व बच्चियां कोसी नदी में डूबने लगी. गांव के ग्रामीणों ने सभी बच्चे व बच्चियों को बाहर निकाला. किंतु रूसी कुमारी लापता है. रूसी कुमारी के शव की खोज नदी में की जा रही है. रात होने की वजह से शव को मंगलवार को खोजा जायेगा.

