


कोसी नदी पर बन रहे रेल पुल का एडीआरएम ने जायजा लिया। रेल पटरी के सेक्सन कार्य को लेकर रविवार को मेगा ब्लाक कटिहार व नवगछिया रेल पटरी पर लिया गया था। सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम एमएन प्रसाद, सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन एसके सिंह, डीएन दूतीय शैलेश कुमार कैंप कर कार्य का जायजा ले रहे थे। पुल के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पिछले एक पखवारे से रेल पटरी का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर के सीआरएस भी मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बन रहे 915 मीटर लंबी रेलवे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं। उम्मीद हैं अगले माह से इस पुल पर परिचालन आरंभ हो जायेगा।
