नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में, कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के बाद वहां हो रहे कटाव निरोधी कार्य को दो दिन चलने के बाद बंद कर दिया गया है. इधर लगातार कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर बीते शनिवार को फ्लड फाइटिंग की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया था. जो, रविवार तक हीं चला. वहीं सोमवार को जल स्तर में गिरावट होने के बाद काम बंद कर दिया गया है. जबकि वहां गांव के पूरब अभी भी लगातार कटाव जारी है.
बंबू रोल की कार्य के बावजूद लोगों के खेतों में लगे मक्के व अन्य लहलहाती फसल समेत जमीन कोसी नदी में समा रहे हैं. कटाव स्थल पर जहां एक ओर जमीन कट रहे हैं तो, वहीं दूसरी ओर किसान खेतों में लगे फसल काट कर मवेशियों की चारा बना रहे हैं. कटाव के मुहाने पर डरे सहमे जिंदगी जी रहे लोगों ने हो रहे बचाव कार्य में लापारवाही का आरोप लगा रहे थे कि- विभाग के द्वारा जिस तरह प्लास्टिक की बोरी में मिट्टी डाल कर बचाव कार्य किया जा रहा है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. ऐसे में विभाग मेरे गांव को कटने से नहीं बचा पाएंगे. लोग कह रहे थे कि यहां सिर्फ सरकारी पैसे की बंदरबांट हो रही है. और गरीबों की घर जमीन कट रहे हैं. बेवस लोग पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों गांव बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग की मांग कर रहे थे.