5
(2)
  • पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ

नवगछिया – खरीक प्रखंड के सुदूरतम कोसी पार लोकमानपुर पंचायत के आजाद नगर स्थित एक विद्यालय के वर्ग कक्ष में बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य शुरू करने की मांग को लेकर बंधक बना लिया. खबर फैलते ही पूरे जिले में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर नारायणपुर पहुंचे. जबकि दूसरी तरफ बड़ी संख्या में समर्थक लोकमानपुर की तरफ रवाना हो गए जबकि एक वीडियो संदेश जारी कर विधायक ने ग्रामीणों की मांग को सही ठहराया है और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिए जाने पर विधायक ने देर शाम आमरण अनशन की घोषणा कर दी.

अनशन की घोषणा होते ही जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने विधायक से संपर्क कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की बात कही और मौके पर मौजूद एसडीपीओ दिलीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया और विधायक से भी प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया जिसके बाद विधायक पंचयात से रवाना हुए. विधायक ने कहा कि कोसी पार की बड़ी आबादी कोसी नदी के कटाव से प्रभावित है. जिसके लिए उन्होंने पिछले दिनों कोसी पार के लोकमानपुर, सिंहकुंड, बालू टोला, मैरचा, कहारपुर में कटाव निरोधी कार्य को लेकर विधानसभा में दो बार मामले को उठाया. लेकिन किसी कारण इस वर्ष इन जगहों पर अब तक कोसी कटाव रोकने के लिये कार्य शुरू नहीं हो सका.

विधायक ने कहा कि आज रविवार को वे प्रधानमंत्री के आठ साल बेमिशाल कार्यक्रम में लोकमानपुर आये थे. यहां उन्होंने सफलतापूर्वक कार्यक्रम किया. ग्रामीणों ने उनकी बातों तो सुना भी. जब गांव से निकलने की बात आयी तो ग्रामीणों ने कटाव की समस्या को रखा, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया. लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल कार्य शुरू करवाने की मांग की जिस पर उन्होंने असमर्थता जाहिर की तो ग्रामीणों ने उन्हें नजरबंद कर दिया और अंततः एक विद्यालय के वर्ग कक्ष में उन्हें बंद कर दिया गया. विधायक ने कहा कि हर हालत पंचायत के लोगों को बेघर होने से और कोसी के कटाव से बचाने के लिये कटिबद्ध हैं.

कार्यपालक अभियंता ने कहा

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर दिनेश कुमार ने बताया कि लोकमानपुर में विधायक जी को बंधक बना लिए जाने की सूचना उन्हें विलंब से मिली थी लेकिन जैसे ही सूचना उन्हें मिली तो उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर विधायक जी से संपर्क किया. इंजीनियर दिनेश कुमार ने कहा कि सोमवार को जल संसाधन विभाग की टीम के साथ वह स्थल का मुआयना करेंगे. इसके बाद नियमतः बचाव कार्य शुरू करवाने की प्रक्रिया की जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: