


नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार को स्नान के दौरान डूबे किशोर साकिब अंसारी (15 वर्ष) का शव शुक्रवार दोपहर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। शव घाट से कुछ दूरी पर मिला। इससे पहले डूबे दो किशोरों में एक का शव गुरुवार को ही बरामद हो गया था, जबकि साकिब की तलाश शुक्रवार तक जारी रही।

गौरतलब है कि झंडापुर चकप्यारे वार्ड संख्या 4 निवासी चार दोस्त — साकिब अंसारी पिता मो. आलम अंसारी उर्फ बित्तु, मो. साकिर (16 वर्ष) पिता मो. कयूम, आफताब मंसूरी (16 वर्ष) पिता रुस्तम मंसूरी और जैद मंसूरी (13 वर्ष) पिता जुबैर मंसूरी — एक बाइक पर सवार होकर कोसी नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। आफताब और जैद किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन साकिर और साकिब नदी की धारा में बह गए।
गुरुवार को साकिर का शव बरामद कर लिया गया था। शुक्रवार को साकिब का शव भी मिलने के बाद झंडापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
घटना से पूरे चकप्यारे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। दोनों किशोरों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता, भाई-बहन सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने बताया कि दोनों किशोरों के शव मिल चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दी जाएगी।
