


नवगछिया – नवगछिया बाजार निवासी वंदना कश्यप और सुबोध प्रसाद गुप्ता की पुत्री अनुभूति प्रिया ने रेलवे भर्ती बोर्ड मालदा की परीक्षा में बाजी मार कर स्टेशन मास्टर बन गयी है. अनुभूति की सफलता पर उसके सगे संबंधी, परिजन और दोस्त काफी खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद घर के सभी सदस्यों ने मिटाई खिला कर अनुभूति को बधाई दी है. अनुभूति ने कहा कि उसके पिता का पैर कट गया है जिससे वे दिव्यांग हैं. वे मक्खातकिया प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर एक कॉस्मेटिक्स की छोटी सी दुकान चलाते हैं. उसने बचपन मे ही पिता का सहारा बनने के लिये खूब मेहनत की. अनुभूति ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई रूंगटा बालिका विद्यालय से की है. वह वर्ष 2012 की इंटरमीडिएट परीक्षा की स्कूल टॉपर रही है. वह वर्ष 2018 से रेलवे की तैयारी कर रही थी.
