चर्च आफ नॉर्थ इंडिया पर आरोप लगाने से अनुयाई आहत :हासदा
भागलपुर।क्राइस्ट चर्च भागलपुर के कैंपस में बन रहे दुकानों मॉल व भवनों के चल रहे निर्माणाधीन कार्य को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है एक तरफ जहां चर्च ऑफ इंडिया पाकिस्तान वर्मा शिलांग के विशफ् मोस्ट लब्रां चार्ज अगस्ट जो लखनऊ के हैं और फादर जैकब जॉनसन् दास जो पूर्णिया के हैं उन्होंने चर्च की जमीन पर बन रहे निर्माण कार्य को अवैध बताया है वही भागलपुर के विशफ हासदा ने इसे झूठा करार साबित देते हुए कहा है कि यह जमीन पटना डायोसिस की है कहीं से इन लोगों की बात सही नहीं है।
इसे लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था उस आवेदन पर एसडीएम ने हो रहे निर्माणाधीन कार्य को अभी तत्काल बंद करा दिया है वही आरोप लगाने से चर्च ऑफ नार्थ इंडिया अंतर्गत बड़ी संख्या में अनुयाई आहत हैं सारे आरोप व बातें बेबुनियाद बता रहे हैं उक्त बातें पटना डायसिस के बिशप फ्रांसिस हसदा ने बुधवार को क्राइस्ट चर्च परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। पटना डायसिस के सचिव प्रदीप हादसा ने कहा कि जॉनसन दास और अगस्टिं ने एक ग्रुप ऑपरेट करके अपने फायदे के लिए लोगों को.
बरगलाने का काम कर रहे हैं पूरे देश में कई मामले उनके विरुद्ध दर्ज हैं उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर यह कार्य 3 साल से चल रहा था तो अभी ही इस पर पाबंदी क्यों लगाई गई उसी समय क्यों नहीं लगाया गया इस पर प्रशासन जांच कर रही है उम्मीद है जल्द नतीजा सामने आएगा इस मौके पर अधिवक्ता पंकज आनंद झा पटना डायसिस के कोनो किसकु क्राइस्टचर्च के सचिव प्रवीण सिंह दानीयल मुर्मू आदि उपस्थित थे।