- कोविड -19 सेंटर का जिला टीम ने किया निरीक्षण
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए 20 बेड के कोविड-19 सेंटर का आईएएस अधिकारी दीपक मिश्रा सहित टीम के अन्य सदस्यों ने निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीओ मुकेश कुमार मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में के कोविड-19 कुल 16 कोरोना के मरीज भर्ती पाए गए है. निरीक्षण के दौरान पाया गया है विटामिन सी की दवा मरीजों को नहीं मिल रही. इस संदर्भ में अस्पताल के चिकित्सक को विटामिन सी की दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. एक मरीज द्वारा भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं दिए जाने की बात कही गई। इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल के कोविड-19 कुल 5 ऑक्सीजन सिलेंडर बेड के साथ लगे हुए थे.
अस्पताल प्रबंधक को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मरीजों द्वारा शिकायत किया गया कि चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी नहीं ली जाती है. इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक को नियमित रूप से मरीजों के स्वास्थ्य चेकअप की जानकारी चिकित्सक द्वारा नियमित लिया जाय ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया में 50 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया जाना है. इसको लेकर जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है. टीम के द्वारा नवगछिया मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया है. लेकिन महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया कि इंटर की छात्राओं का नामांकन चल रहा है. कोविड सेंटर बनाए जाने से नामांकन बाधित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नवगछिया में कोविड सेंटर बनाने के लिए स्थल चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है.