नवगछिया : ग्राम कचहरी ढोलबज़्ज़ा कार्यालय में युकों आरसेटी भागलपुर द्वारा आयोजित क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का समापन किया गया. सभी सफल उधमीयों के बिच सर्टिफिकेट का वितरण किया. युकों आरसेटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं व युवतिओं को प्रशिक्षण करा कर आर्थिक लाभ दिलवाया जा रहा हैं . जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार स्वबलम्बी बन स्वरोजगार कर सके. संस्था के निदेशक आनंद कुमार सिंह, ढोलबज़्ज़ा के सरपंच सुशांत कुमार, कार्यक्रम समन्वयक गुरु गोविन्द शुक्ल, राजीव पांडे जी सिद्दार्थ जी आदि मौजूद थे .
क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का हुआ समापन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 10, 2024Tags: krishi