


नवगछिया : कृषि भवन में कृषि योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर शंकर मक्का बीज उपलब्ध करवाने के लिए किसानों की सूची तैयार करें. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का भौतिक सत्यापन करें. सत्यापन करना है कि किसान की मौत तो नहीं हो गयी है. इस योजना के लाभार्थी इनकम टैक्स पे तो नहीं कर रहे हैं. यदि वह इनकम टैक्स पे कर रहे हैं, तो उसका नाम काट देना है. खेत की मिट्टी जांच के लिए मिट्टी का नमूना लिया गया. मौके पर कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार भी मौजूद थे.

