नवगछिया – रंगरा प्रखंड स्थित संत विनोबा हाई स्कूल मैदान तीनटंगा दियारा में भाकपा माले के बैनर तले आम सभा आयोजित किया गया.
सभा की अध्यक्षता कामरेड महेंद्र मंडल और संचालन भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य रंगरा प्रभारी कामरेड पुरुषोत्तम दास ने संयुक्त रूप से किया. आम सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसानों कॉरपोरेट घरानों का गुलाम बना देंगे. हमें आज तक एमएसपी नहीं मिला. भाकपा नेताओं ने कहा कि तीसरा कानून जमाखोरी को वेद बनाने का कानून 1955 में बने कानून आवश्यक वस्तु संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर इस कानून को पूरी तरह से जमाखोरी के लायक बनाया गया. जब तक किसान विरोधी काला कानून को पूरी तरह से वापस नहीं ले लिया जाएगा किसानों का संघर्ष जारी है और जारी रहेगा. आम सभा को मुख्य वक्ता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के शर्मा, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य पंकज सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव गौरी शंकर राय, ऐपवा जिला सचिव रेनू देवी, इनौस नेता रविंद्र कुमार रवि , समाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर मंडल आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में आम जनता मौजूद थे.
नवगछिया : कृषि कानून पर भाकपा माले ने किया आमसभा || GS NEWS
समस्या January 11, 2021 January 10, 2021Tags: krishi kanun pr bhackpa