मंत्री ने की 9000 नौकरियों की घोषणा, जवाब में महामहिम राज्यपाल ने कहा- नौकर बनने से अच्छा है आत्मनिर्भर बनो
भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार 11 अप्रैल को सातवां दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव दिल्ली से आए कृषि उद्यान विभाग के उपाध्यक्ष के अलावे कई गणमान्य वशिष्ठ व अति विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई उसके बाद सबों ने मंच से अपना संबोधन छात्रों के बीच रखा,
संबोधन के दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने मंच से 9000 नौकरी देने की घोषणा कर दी, यह घोषणा सुन सारे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, सबों के चेहरे खिल उठे वहीं कृषि मंत्री ने कहा हमने तो 15000 नौकरियों की बात कही थी लेकिन 9000 नौकरियां निश्चित रूप से तय है जो बच्चों को मिलनी है उसके बाद बिहार के महामहिम राज्यपाल ने इस बातों पर लगाम लगाते हुए उसी मंच पर कृषि मंत्री पर पलटवार करते दिखे, साथ ही कृषि मंत्री को महामहिम राज्यपाल ने कई सलाह भी दे डाली एवं बच्चों से भी कई बातें कह डाली, महामहिम राज्यपाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी करके किसी का नौकर बनने से अच्छा है आत्मनिर्भर बनो ,
नौकर बन कर जिंदगी मत काटो, आत्मनिर्भर बनो और अपने हुनर को पूरे देश के बीच रखो जिससे तुम्हारी अलग पहचान हो, तभी हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ सकता है, किसी की नौकरी कर नौकर बनने से अच्छा है अपने गुणों में वृद्धि लाओ और उसे अग्रसारित करो जिससे तुम्हारी पहचान हो ,सिर्फ एसी वाले कार्यालय में बैठकर नौकरी करने से हमारा राष्ट्र कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता।
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के इस द्वंद से मानो कहीं न कहीं 2024 के चुनाव की भी झलक दिख रही थी।