


नारायणपुर : प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 07 में कुछ दिनों से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगने से किसानों में खुशी का ठिकाना नहीं है.राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बिहार सचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगने से अब किसानों का समस्या दूर हो जायेगा इनके लिए कनीय अभियंता नवगछिया व नारायणपुर जेई विकास कुमार को धन्यवाद कहा.जेई विकास कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जैसे ही हमलोग को मिला हमलोग तुरंत उस ट्रांसफार्मर बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया.
