भागलपुर ,गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद पिछले दिनों भागलपुर पहुंचे और कई मुद्दों पर उन्होंने पदाधिकारियों से वार्ता भी की उसके बाद आज सुबह अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद नए बने खेल भवन के पास पूर्व सैनिक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी, डीआईजी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे।
उन्होंने भवन की जर्जर स्थिति को देख पुलिस भवन निर्माण के अधिकारियों को पूर्व सैनिकों के बनने वाले नए भवन के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। वही उन्होंने खेल भवन में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक भी की जिसमें उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों को जमीन संबंधित विवाद को लेकर कई परेशानियां उनके सामने आई है।
जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं, वहीं उन्होंने कहा कि अगर सैनिकों को रहने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो किराया पर मकान लेकर इसे ढंग से अवस्थित किया जाए और चल रहे निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।