रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर टिकाऊ खेती के लिए पोषक तत्व प्रबंधन में हुए नवीनतम विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित करना चाहूंगा की बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा टिकाऊ खेती के लिए पोषक तत्व प्रबंधन में हुए नवीनतम विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विकास में टिकाऊ खेती की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस सेमिनार का रूपरेखा तैयार किया गया है ।
सेमिनार में पोषक तत्व प्रबंधन की दिशा में हुए नए प्रगति पर विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों के द्वारा विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा । यह राष्ट्रीय सेमिनार टिकाऊ खेती के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और गति देगा । इस सेमिनार में 250 से अधिक वैज्ञानिकों शोधार्थी एवं शिक्षक भाग लेंगे । चार तकनीकी सत्रों में पोषक तत्व प्रबंधन के सूक्ष्म पहलुओं पर विचार विमर्श होगा तथा इसमें विशेषज्ञ भी अपनी राय रखेंगे ।
पहले तकनीकी सत्र में टिकाऊ खादोउत्पादन में रसायनिक खाद की उपयोगिता पर रणनीति तैयार की जाएगी । वही दूसरे सत्र में सूक्ष्म जीवाणु जनित एवं जैव प्रौद्योगिकी द्वारा कुशल पोषक तत्व प्रबंधन पर विचार मंथन किया गया ।
स्मार्ट पोषक तत्व प्रबंधन पर दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम सत्र में गहन विचार – विमर्श हुआ । पोस्टर प्रदर्शनी के द्वारा तकनीकी सत्रों के विषय वस्तुओं को भी प्रमुखता से दर्शाया गया।