


नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहोरा में शिर्डी साईंनाथ दरबार में सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित भव्य कृष्ण जन्माष्टमी पर खासा उत्साह रहा . श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से सतसंग भजन में शामिल हुए कृष्ण लीलाओं व भक्ति संगीत के रसपान से भक्त सराबोर हो गया. संध्या के समय महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल शामिल हुए. शिर्डी साईंनाथ दरबार का दर्शन किया . अमन चैन खुशहाली की मंगलकामना किया . इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद में भाग लिया.

