भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।बीपीएससी से उत्तीर्ण हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद के लिए बीपीएससी द्वारा जिले में चुने गए 23 प्रधानाध्यापक पदस्थापना मैं क्षेत्रीय उपनिदेशक के द्वारा मनमानी कर पदस्थापना किए जाने के विरोध में जिलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन दिया है। इन लोगों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर के द्वारा पत्र जारी किया गया था कि मेरिट कम चॉइस के आधार पर प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग की जाए।
मगर यहां ऐसा नहीं किया गया जबकि शिक्षकों से तीन तीन स्कूल का नाम भी लिया गया। लेकिन पदस्थापना में अलग ही स्कूल दिया गया। जिसका यह लोग विरोध कर रहे हैं और इसको लेकर पटना जाने की भी तैयारी में लगे हुए हैं। जहां शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर क्षेत्रीय उपनिदेशक के खिलाफ आवेदन देंगे और जो माध्यमिक शिक्षा डायरेक्टर के द्वारा जो पत्र जारी किया गया है उसके अनुसार ही बहाली की मांग कर रहे हैं।