भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आज कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 142 वी जयंती के अवसर पर हरिजन आवासीय विद्यालय कंपनीबाग मे कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर आईडीएसओ के जिलाध्यक्ष प्रणव कुमार ने कहा की कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद अपनी लेखनी से आम लोगों के अंतर्मन को छूने, उनकी समस्याओं को मार्मिक रूप से चरित्रिक चित्रण करने व समाज में प्रेम भाईचारा स्थापित करने पर विशेष बल दिए हैं। शोषित के दर्द व उनके मन के मर्म को उपन्यास की पंक्ति में पिरोने ,उपन्यास को बेहद खास तबके की हिंदी से निकाल कर आम लोगों की बोलचाल वाली भाषा बनाई है,
साथ ही साथ लिखे उपन्यास आज भी युवाओं को मानवता व राष्ट्रभक्ति का पाठ सिखाया है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमचंद सामाजिक और आर्थिक विषमताओं को झेलते हुए दैनिक जीवन की तमाम दुश्वारियां को अपनी कहानियों में डाला ,उनके शब्दों का अनुसरण हो जाए तो शायद सारी विषमताएं समाप्त हो जाए। कार्यक्रम के दौरान आईडीएसओ के राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि ,जिला अध्यक्ष प्रणब कुमार ,जिला सदस्य टार्जन कुमार, अंबेडकर स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार, रितेश, हैप्पी ,अंकित, सत्यम, अभिषेक के अलावे दर्जनों स्कूली छात्र भी मौजूद थे।