

नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर से रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बोरनाहा के पास सड़क में कटाव रोकने का कार्य ग्रामीण विभाग के जेई उमेश सिंह ने शुक्रवार की सुबह से शुरू करवा दिया है.बोरनाहा धार में बढ़ते जलस्तर के कारण तेज हवा चलने से सड़क में कटाव शुरू हो गया था.कटाव को रोकने के लिए शुरू किया गया कार्य यूवा नेता सुमित कुमार के देखरेख में शुरू कर दिया गया है.


