


नवगछिया:-भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर दीदी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को 92वर्ष में उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
वह भारत की सबसे लोकप्रिय और विश्व विख्यात गायिका थीं. जिनका छह दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर दीदी के अकस्मात निधन पर अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि लता मंगेशकर दीदी का योगदान देशवासियों के लिए अविस्मरणीय रहेगें हम सबों ने लता जी के रूप में अनमोल रत्न खोया है||
