


नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया स्टेशन होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें कुहासे के कारण विलंब से चल रही है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से चली. 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस भी पांच घंटा विलंब से चल रही है. डाउन 12488 सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से पास की. डाउन महानंदा एक्सप्रेस कैंसिल थी. नॉर्थ इस्ट सुपर एक्सप्रेस डाउन भी कैंसिल रही. अवध आसाम एक्सप्रेस डाउन तीन घंटा विलंब है. अप अवध आसाम एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चल रही है.

