


नवगछिया कटिहार बरौनी के बीच चलने वाली कई ट्रेनें इन दिनों को कुहासे एवं ठंड के कारण विलंब से चल रही हैं। साथ ही सवारी गाड़ी भी रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार सोनपुर से कटिहार जाने वाली 033 68 सवारी गाड़ी शनिवार को रद्द रही। अवध आसाम एक्सप्रेस जो लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाती है वह तीन घंटा नो मिनट विलंब हैं। राजधानी एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटा विलंब से चल रही हैं। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ को जाती है। यह गाड़ी एक घंटा 40 मिनट विलंब से नवगछिया पहुंची।
