नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में रविवार को नवगछिया पुलिस जिले के टॉप टेन में बदमाशों की सूची में शामिल लत्तीपुर के कुख्यात बदमाश पप्पू यादव को दबोच लिया.पप्पू यादव के आतंक बिहपुर व खरीक गंगा दियारा एवं कोसी दियारा के किसानों में भय का माहौल व्याप्त था.नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की कुख्यात पप्पू यादव के गांव आने की सूचना पुलिस मिली थी.
इस सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।वहीं गठित टीम अविलंब घटनास्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति भागने लगा.जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ किया.जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू यादव पिता गजाधर यादव घर लत्तीपुर बताया.
वहीं पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।एसपी श्री सरोज ने बताया गिरफ्तार कुख्यात बदमाश पप्पू यादव पर बिहपुर ,खरीक व नदी थाना में हत्या ,लूट ,डकैती ,रंगदारी व आर्म्स एक्ट आदि समेत अन्य 17 मामले में केस दर्ज है.पप्पू यादव के गिरफ्तारी से गंगा व कोसी दियारा के किसानों ने रहत का सांस लिया.