

20 से अधिक मामलों में था वांछित, बालकनी में छिपा था अपराधी
भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को कुख्यात इनामी अपराधी आनंद शाह को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आनंद शाह पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आनंद शाह के घर पर छापेमारी की, जहां वह बालकनी में छिपा हुआ था। करीब डेढ़ घंटे तक चली दबिश के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने घर को घेरा, तो आनंद शाह घबराकर बालकनी में जाकर छिप गया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह बाहर निकल आया और पुलिस ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान बाईपास थाने की पूरी टीम के साथ बजरा टीम भी मौजूद थी। पुलिस ने आनंद शाह को हिरासत में लेकर बाईपास थाने ले गई। यह कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई।