नवगछिया : टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात सिंटू को हथियार व गोली के साथ भवानीपुर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानीपुर ओपी गनौल का कुख्यात सिंटु यादव सतीश नगर के पास रेलवे ढाला के बगल में अपने बासा में ठहरा है. सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर कुख्यात को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी दल में ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, भवानीपुर ओपी के अनि मुन्न लाल ज्ञानी, मनीष कुमार, वज्रा प्रभारी शिव कुमार रमानी, डीआइयू की टीम मौजूद थी. आरोपित के विरुद्ध पूर्व में चार केस दर्ज है, जिसमें हत्या, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, अपहरण का मामला दर्ज है. दो केस में आरोपित फरार चल रहा है. दो केस में जमानत पर है. जमानत को रद्द करने के लिए थानाध्यक्ष को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है. आरोपित को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवायी जायेगी. एसपी ने साप्ताहिक पीसी में बताया कि 31 से छह अगस्त तक नवगछिया पुलिस जिले में पुलिस ने 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिसमें हत्या के प्रयास के चार, अनुसूचित जाति जनजाति के दो व 26 अन्य आरोपित शामिल हैं. पांच कट्टा, एक पिस्टल, 20 कारतूस, एक बिन्डोलिया, खोखा दो, गांजा 2.28 किलोग्राम, मोबाइल सात, कार दो, टेंपो एक बरामद किया गया है. आठ आरोपितों का नाम गुंड पंजी में दर्ज किया गया. तीन कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया.
कुख्यात सिंटू गिरफ्तार को हथियार व गोली के साथ दबोचा ||GS NEWS
Uncategorized August 8, 2023Tags: kukhyat Sintu girftar ko