


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के कुख्यात अपराधी सोनू यादव को गिरफ्तार करने हेतु गोपालपुर पुलिस ने तिनटंगा करारी, दर्शनीया घाट, बिंद टोली ब बेचारी गांव में ताबडतोड छापेमारी किया. हालांकि सोनू यादव पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाया. प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास,बजरा टीम, इस्माईलपुर थाना पुलिस के साथ गोपालपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौजूद थे. यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.
