भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गनगनिया और धरहरा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। गनगनिया की टीम ने एक गोल कर जीत दर्ज की।
मैच का उद्घाटन लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, पंचायती राज विभाग के पूर्व प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह उर्फ तेजा सिंह, और अरुण स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया।
इस अवसर पर कवि एस.के. प्रोग्रामर, कलाकार सुरेश, समाजसेवी शत्रुघ्न चौधरी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सिंघानिया, नीरंजन सर समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
मैच के दौरान रेफरी की भूमिका मनोज कुमार ने निभाई, जबकि लाइन्समैन की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र कुमार, अभय कुमार, और कन्हैया कुमार ने संभाली।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, रवि मंडल, राजेन्द्र सिंह, शशि चौधरी, कुंदन फौजी, दिनेश साह, धर्मेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, और संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में दर्शक भी इस आयोजन का हिस्सा बने।