बिहपुर:शुक्रवार की शाम बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद कुमकुम देवी पहली बार बिहपुर पहुंची।यहां सबसे पहले रामजानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचकर ठाकुर जी दर्शन व पूजन किया।इस मौके पर महंत नवलकिशोर दास उपस्थित थे।यहां के बाद कुमकुम देवी ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक किया।जिसमें आगामी लोस चुनाव में पार्टी के 400 के लक्ष्य को पार करने पर विस्तार से चर्चा की गई।मोदी सरकार में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हुई हैl उन सभी को मतदाताओं के बीच में जाकर हमें बताना है।शहरों के साथ साथ खासकर ग्रामीण व सूदूर गांव व देहात में रहने वाले मतदाताओं को जागरूक करना है।ताकि वे भाजपा के पक्ष में ही अपना मतदान करें।प्रदेश उपाध्यक्ष कुमकुम ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्श में प्रभु श्रीराम मंदिर का लोकार्पण हो रहा हैl
दर्शनार्थी व श्रद्धालू जो रामलला का दर्शन करना चाहते हैं।उनके लिए भाजपा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।उक्त ट्रेन से दर्शनार्थी व श्रद्धालूओं के लिए अयोध्या नि:शुल्क आने-जाने की व्यवस्था भी रहेगी।कुमकुम देवी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के बारे में भी विस्तार से बताया।वहीं महेत श्री दास ने कहा कि 22 जनवरी को बिहपुर में सभी लोग दीवाली मनाएगें।घरों के साथ साथ अपने निकटतम मंदिरों को भी सजाकर वहां दीया जलाएगें।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों में कीर्तन,भजन,रामधुन,शिवधुन व विशेष पूजन आदि होगा।साथ ही मंदिरों व विशेष स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण भी कराया जाएगा।इस मौके पर गोपाल चौधरी,बबलू यादव,बहादुर चौधरी व गगन चौधरी आदि की भी उपस्थिति थी।बता दें कि कुमकुम देवी नवगछिया पुलिस जिला भाजपा महिला माेर्चा की अध्यक्ष व खरीक की जिप सदस्या भी रह चुकी हैं।