कुंदन यादव हत्याकांड में एफएसएल की टीम प्रेसिडेंसी स्कूल के पास घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. ज्ञात हो कि 20 जून को नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 किनारे प्रेसिडेंसी स्कूल के पास चार मंजिला भवन से युवक को फेंक दिया गया था. जिससे युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक नवगछिया थाना के नवादा निवासी योगी यादव का पुत्र सुमित कुमार उर्फ कुंदन यादव था. मृतक के पिता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जिसमें धोबिनिया निवासी श्रवण यादव, निभाष यादव, बल्लो यादव, अखिलेश कुमार व श्रवण यादव की पत्नी को नामजद आरोपित बनाया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर की टीम शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. जहां पर शव पाया गया था उस स्थल का मुआयना की. जिस मंजिल से गिरने की बात बताई थी, वहां भी जा कर देखा गया. ज्ञातव्य हो कि जिस जगह शव बरामद हुआ. वहां से मृतक का बिछावन भी बरामद किया. एफएसएल की टीम में घटनास्थल से खून का भी नमूना ली. फिंगर प्रिंट भी उठाये गये. एफएसएल की टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट लैब में तैयार कर भेज दिया जायेगा. जांच रिपोर्ट से पुलिस को इस मामले के अनुसंधान में मदद मिलेगी.