


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी की कंचन देवी व लूटन मंडल की अठारह माह की कुपोषित पुत्री रुचि कुमारी को पोषण पुनर्वास केन्द्र भागलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर से सरकारी एंबुलेंस द्वारा भेजा गया है.यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डा चंदन कुमार व एएनएम कंचन कुमारी द्वारा उक्त बच्ची की खोज की गयी थी.उन्होंने बताया कि चौदह दिनों तक कुपोषित बच्ची का इलाज किया जायेगा. उसके खाने पीने की विशेष व्यवस्था की जायेगी ताकि उसका वजन सामान्य हो सके.एक सौ रुपये प्रतिदिन भी माता को दिये जायेंगे.

