


खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार बाबा गणिनाथ मंदिर के समीप पूरी की ढेर पर नवजात का शव कुत्तों द्वारा नोच नोच कर खाते देखा गया. जब तक राहगीरों की नजर पड़ी तब तक कुत्ता नवजात के आधे से अधिक भाग को खा गया था. केवल कमर से नीचे का भाग बचा था. खरीक बाजार वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने मामले की सूचना ख़रीक पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीणों में या कौतूहल का विषय है कि आखिर वह बच्चा किसका था.
