


नवगछिया। न्यायालय आस्था भारती जेएम-1 एनजीए जीआर नंबर- 282/13 धारा-135 विधुत अधिनियम 2003 के कुर्की जप्ती वारंटी ख़रीक थाना क्षेत्र के विश्वपुरिया निवासी गिरधारी साह पिता दशरथ साह, ख़रीक महापाल टोला निवासी गुलाब साह पिता रघुनन्दन साह को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
