


नवगछिया – कुर्सेला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक अज्ञात रेलगाड़ी से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है. समाचार लिखे जाने तक की वृद्धि की पहचान नहीं हो सकी थी. जबकि नवगछिया राजकीय रेल थाने की पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम करवा कर सुरक्षित कर लिया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि वृद्ध के शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. इस बीच अगर सब की शिनाख्त तो शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा. शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल कराया गया है जबकि दूसरी तरफ आसपास के विभिन्न थानों को भी सूचना दी गई है.
