नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में मंगलवार की सुबह सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में जबरदस्ती शौचालय और चापाकल तोड़े जाने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस मामले में भवानीपुर पुलिस ने कुशहा निवासी मुनी लाल शर्मा के पुत्र अजय कुमार शर्मा की लिखित शिकायत पर गांव के सुनील शर्मा, महेश शर्मा, प्रमुख शर्मा, नीरज कुमार, बोतल शर्मा, रौशन शर्मा, कल्पना देवी, फूलन देवी, कोमल कुमारी सहित 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही 35 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
आवेदक ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लोग उनके निजी जमीन पर जबरन शौचालय तोड़कर सड़क निर्माण करने लगे, जिसका विरोध करने पर रड, चापाकल का हैंडल, लाठी डंडा जैसे हथियारों से हमला कर उन्हें और उनके परिजनों को घायल कर दिया गया। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।
भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।