5
(1)

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर भी चलाई गोली

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बदमाशों ने दस चक्र गोली चलाकर दहशत फैला दी। गोलीबारी से ग्रामीण भयभीत हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही बदमाशों ने दो और चक्र गोली चला दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने पकड़ा, ग्रामीणों ने छुड़ाया

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर गांव के स्व. ब्रह्मदेव शर्मा के पुत्र बजरंगी शर्मा को हिरासत में लिया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस से उलझकर उसे छुड़ा लिया। इसके बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया। बिहपुर अनुमंडल के विभिन्न थानों से पुलिस बल की मदद से कुशहा गांव के स्व. सिताबी शर्मा के पुत्र वासुदेव शर्मा के तीन मंजिला मकान में छापेमारी कर पांच बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।

दूसरी मंजिल से गिरफ्तार हुए बदमाश

पुलिस ने वासुदेव शर्मा के घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दूसरे तल्ले के छज्जानुमा बॉक्स में छिपे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

क्या है मामला?

मंगलवार को कुशहा गांव में अजय शर्मा के पक्के शौचालय और चापाकल को यह कहते हुए तोड़ दिया गया था कि वह निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया है। अजय शर्मा ने दावा किया था कि निर्माण उनकी निजी जमीन पर किया गया है और अंचल अमीन से मापी कराई गई थी। विरोध करने पर दिव्यांग अजय शर्मा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए थे।

अजय की शिकायत पर भवानीपुर पुलिस ने 21 नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ग्रामीणों के आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि गोलीबारी अजय शर्मा के पक्ष के लोगों ने बाहरी बदमाशों को बुलाकर करवाई है। पुलिस ने ग्रामीणों के कहने पर अजय शर्मा के घर की तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ।

अजय पक्ष का बयान

अजय शर्मा के परिवार के सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि वासुदेव शर्मा और बजरंगी शर्मा के बीच पहले से विवाद है। उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना में वासुदेव शर्मा, विकेश शर्मा, सुनील शर्मा (कुशहा), पंकज शर्मा और रंजन कुमार (पसराहा) को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से दो देसी कट्टा, 25 गोलियां, दो खोखा और दो बुलेट बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ पहुंचे घटनास्थल

नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और पुलिस बल से पूरी जानकारी ली। गोलीकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: