नारायणपुर : कुशहा गांव में 5 जनवरी को वासुदेव शर्मा के घर हुई गोलीबारी के मामले में उनकी पत्नी नूतन देवी ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नूतन देवी ने आवेदन में कहा कि आरोपितों ने मिलकर उनके घर पर गोली से हमला किया, जिससे जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया था।
नूतन देवी के अनुसार, गोलीबारी दोनों तरफ से हुई थी, हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यह विवाद भातुबाबा स्थान के पास की जमीन को लेकर चल रहा है, जिसमें आरोपितों ने एक लाख रुपये की मांग की थी और न देने पर जानलेवा हमला किया।
भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही वासुदेव शर्मा और अन्य पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।