


नवगछिया थाना क्षेत्र के मनिया मोर में कुत्ते के काटने से बच्ची घायल .वही मनियमोर निवासी बच्ची के पिता मोहम्मद मुराद खान ने बताया कि उसके 5 वर्षीय बेटी सकिरा घर के बगल के दुकान पर बिस्कुट लेने जा रही थी. इसी दौरान एक कुत्ते ने उसे काट लिया और वह जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया.

