


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया में शुक्रवार को बालू भरने के दौरान दूधैला निवासी मजदूर केदार भगत हॉकर को नवटोलिया गांव में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया.पैर तथा टांग पर कुत्ते ने अपने नुकीले दांतों से गहरे जख्म कर दिए हैं. केदार भगत ने बताया कि सुबह वे अक्सर देखते हैं कि कुत्तों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. घरों में भी कई ऐसे कुत्ते पाले हुए हैं जो राह चलते लोगों के पीछे भाग कर उन्हें जख्मी बना रहे हैं. जरूरत महसूस की जा रही है कि प्रशासन जल्द कुत्तों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए.
