ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट
फिर दो साल के अंदर मां-बाप व बेटे की भी लीवर जौंडिस से चली गई जान.
पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में लगातार दस वर्षों से लिवर जौंडिस बिमारी ने अपना कहड़ बड़पा रहे हैं. गत मंगलवार को रामपुर निवासी छोटेलाल साह के पुत्र सौरव कुमार (30) की मौत जौंडिस से हो गई. दो साल पहले सौरव की मां व करीब दस माहने पहले उसके पिता की मौत जौंडिस से हो गई थी. सौरव एकलौता बेटा था. उसके मौत से अब उनके घर का चिराग हीं बूझ गई.
ज्ञात हो कि आठ साल के अंदर ढोलबज्जा के रामपुर गांव में दर्जन भर लोगों की असमय मौत जौंडिस से हो गई है. जिसमें मृतक के रूप में राजकिशोर यादव(45), उमेश पंडित (48), दिनेश पंडित (45), पोरस साह(50), श्यामा देवी(40), इंदेश्वरी देवी(50), दिलचंद साह,(47), मुक्ती साह(32), कविता देवी(40), रामू कुमार (15), भवेश कुमार (18) व अमरकांत पंडित हैं. अभी भी अमरकांत पंडित के एक लड़के जौंडिस से पीड़ित हैं. जिसका इलाज चल रहा है.
लगातार बढ़ रहे जौंडिस के प्रकोप से गांव के लोग डरे हुए हैं.
ढोलबज्जा के रामपुर गांव में लगातार बढ़ रहे जौंडिस बिमारी के प्रकोप से एक के बाद एक की हो रही मौत से वहां के ग्रामीणों डरे-सहमे गुजर-बसर कर रहे हैं. ग्रामीणों कुमार रामानंद सागर, प्रमोद साह, प्रदीप साह व राहुल कुमार के साथ अन्य ने स्वास्थ्य विभाग से इस बिमारी की जांच पड़ताल कर मदद की आश कर रहे हैं.