बिहपुर:अयोध्या में 22 को होने वाले श्रीरामलला प्राण पतिघ्ठा को लेकर पूरा इलाका राममय हो गया है।वहीं बिहपुर में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक सह बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास ने बताया कि यह पत्रक वितरण का कार्य 15 जनवरी तक चलेगा।वहीं उन्होंने कहा कि घरों में पूजित अक्षत पहुंचने पर लोग बड़े ही भाव से उसे ग्रहण कर रहे हैं।वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने सुविधानुसार कभी अयोध्या जाकर रामलला का मंदिर में दर्शन व पूजन भी करें।महंत श्री दास ने कहा कि गांव में लोगों द्वारा न सिर्फ पूजित अक्षत का बल्कि उसे लेकर आने वालों का अभिनंदन किया जा ाहा है।22 जनवरी को बिहपुर में सभी लोग दीवाली मनाएगें।घरों के साथ साथ अपने निकटतम मंदिरों की भी साज सज्जा कर वहां श्रीराम ज्योति जलाएगें।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को.
सभी मंदिरों में कीर्तन,भजन,रामधुन,शिवधुन व विशेष पूजन आदि होगा।साथ ही मंदिरों व विशेष स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण भी कराया जाएगा।लोग 22 को दिवाली मनाने व श्रीराम ज्योति जलाने की तैयारियों में भी जुटे हुए।